कोरोना वायरस महामारी के लिए “चीन” को चुकानी होगी “बड़ी कीमत”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “मुझे जो भी मिला है, मैं उसे आपके लिए भी लेना चाहता हूं और मैं इसे मुफ्त देने जा रहा हूं। आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। यह आपकी गलती नहीं है कि यह हुआ, यह चीन की गलती थी, और चीन को इसके लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, इस देश में जो उन्होंने किया और जो उन्होंने इस दुनिया में कर दिया है।” कोरोनावायरस संक्रमण “ईश्वर का आशीर्वाद” था क्योंकि इसने उन्हें बीमारी के इलाज के लिए संभावित दवाओं के बारे में शिक्षित किया। वाल्टर रीड में उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

ट्रंप ने अपने कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज की तारीफ की और अमेरिकियों को “कोविड-19 के उपचार के लिए मुफ्त दवाइयां प्रदान करने का आश्वासन दिया।”  पिछले हफ्ते, ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।  बता दें कि दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को 3.60 करोड़ पार कर गया, जबकि 10.55 लाख से ज्यादा की मौत हो गई, फिलहाल ठीक होने वाले लोगो का भी बड़ा आंकड़ा है.

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent, Janmat News.