गिद्व संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का हुआ शिलान्यास

UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज जनपद के भारी वैसी गांव में 5 हेक्टेयर में गिद्व संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास किया है |यूपी सरकार ने विलुप्ति के कगार पर पहुंचे गिद्धों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए महराजगंज में ‘जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र’ स्थापित करने का फैसला किया है। गोरखपुर वन प्रभाग में 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल में यह केंद्र स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र हरियाणा के पिंजौर में स्थापित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

                                                                                                  (अविनाश कुमार डीएफओ)

इसके लिए महराजगंज की तहसील फरेंदा के गांव भारी-वैसी का चयन किया गया है। जिसका वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया,  स्थानीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि केंद्र को जल्द ही पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा जिसके लिए गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन की पूरी व्यवस्था होगी, केंद्र स्थापित होने से पर्यटन समेत आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra