कोविड-19 वैक्सीन देश के सभी नागरिकों को मिलेगी “मुफ्त”…

देश – विदेश

विदेश (जनमत) :- भाजपा ने सत्ता में आने पर बिहार के निवासियों को मुफ्त में कोरोना वायरस टीका देने का वादा किया। इसे लेकर विपक्ष उसपर हमलावर है। इसके बाद पांच राज्यों ने भी मुफ्त कोविड-19 के टीके का एलान किया है। अब मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने रविवार को दावा किया कि देश के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। बिहार में घोषणापत्र जारी करते हुए बीजेपी में ऐसा वादा किया, जिसके बाद विपक्ष के चौतरफा हमले के बाद केंद्रीय मंत्री ने ये वादा किया.

दरअसल बालासोर में तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करने के बाद सारंगी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपये खर्च होंगे। इस दौरान सारंगी ने बताया कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा द्वारा बिहार के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने उसपर महामारी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। बिहार में बुधवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा।

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent,Janmat News.