पाकिस्तान ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र से हटाया प्रतिबन्ध…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पाकिस्तान ने भारत के नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंध हटा दिया है।  पाकिस्तान ने सभी नागरिक यातायात के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया। जानकारी के मुताबिक जल्द ही भारतीय विमानों की पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में आवाजाही शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान ने सभी एयरलाइनों को आज लगभग 12.41 बजे से अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दी है।

भारतीय एयरलाइन ऑपरेटर जल्द ही पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के माध्यम से सामान्य मार्गों का उपयोग शुरू करेंगे। खास तौर पर पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जिसे लगभग 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण एयर इंडिया को अपनी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ट्रेफिक रूट बदलना पड़ा। फिलहाल प्रभाव से पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी हवाई यातायात सेवा मार्गों पर सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है।