प्रचंड जीत के बाद आज सजेगा “मोदी” के सिर पर “ताज”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश के पीएम के रूप में शपथ लेंगे. वहीं इस बार नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ कुछ मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के लिए कह चुके हैं। वहीं विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ा था।

इसी के साथ ही यूपी के पडोसी राज्य बिहार में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान का नाम तय किया है। मोदी की नई कैबिनेट में ज्यादातर पुराने दिग्गज चेहरों को जगह मिलना तय माना जा रहा है। इनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस का अजेय किला ध्वस्त करने वाली स्मृति इरानी को भी महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पिछली सरकार में वह पहले मानव संसाधन विकास मंत्री, फिर कपड़ा मंत्री रहीं। मोदी राज्य मंत्रियों की टीम में आमूलचूल बदलाव चाहते हैं।