लॉकडाउन के चलते Jio से लेकर BSNL ने दी “मुफ्त वैलिडिटी”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना के चलते देश में जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त  हैं वहीँ दूसरी तरफ आम जनमानस के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है.  ट्राई की अपील के बाद सभी दूरसंचार कंपनियों ने अपने प्रीपेड ग्राहकों की वैलिडिटी को लॉकडाउन तक बढ़ा दिया है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल-एमटीएनएल के अलावा जियो, एयरटेल और वोडा आइडिया भी शामिल हैं।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने सभी कंपनियों से लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को रिचार्ज और कूपन मिलने में आ रही परेशानी को देखते हुए वैलिडिटी बढ़ाने की अपील की थी। इसके बाद सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों की टॉकटाइम वैलिडिटी 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

इसी के साथ ही ही 10 रुपये का मुफ्त टॉकटाइम भी दिया गया है. इसके अलावा एयरटेल ने भी प्रति ग्राहक कम औसत राजस्व के लिए वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया । इसका लाभ एयरटेल के 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा। रिलायंस जियो ने लॉकडाउन के दौरान अपने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए न सिर्फ वैलिडिटी 17 अप्रैल तक बढाई… बल्कि ग्राहकों को कॉल करने के लिए 100 मिनट मुफ्त दे रही है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी दिए गएँ हैं। कंपनी ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल के बाद भी बिना रिचार्ज कराए ऐसे ग्राहकों की इनकमिंग कॉल जारी रहेगी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.