वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़ेंगे भाजपा के “वरिष्ठ” नेता….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कल्याण सिंह जैसे बुजुर्ग नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। हालाँकि यह अभी अधिकृत रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीँ दूसरी तरफ पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कुछ ही नामों की आधिकारिक पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है की कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगे। अयोध्या और आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की एक मंत्री की मौत हो चुकी है और तीन अन्य मंत्री संक्रमित हैं। ऐसे में कार्यक्रम में कम से कम लोग पहुंचने चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री जा रहे हैं। उद्धव कभी भी वहां जा सकते हैं। उद्धव को आमंत्रण मिलने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी आमंत्रण का इंतजार नहीं कर रहा है। शिवसेना इस मसले को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती है।साथ ही कहा कि मंदिर के कई पुजारी और सुरक्षा गार्डों को कोरोना संक्रमण के चलते क्वारंटीन किया गया है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.