SC ने केंद्रीय सरकार को ज़ारी किया नोटिस…

देश – विदेश
देश- विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कंप्यूटर प्रणालियों को इंटरसेप्ट करने, उन पर नजर रखने और उनके आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए एजेंसियों को अनुमति देने वाले सरकारी नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र को सोमवार को नोटिस जारी किया।
वहीँ जानकारी के अनुसार शीर्ष अदालत ने केंद्र से छह सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए समय दिया है.

यह भी पढ़े- शिवपाल थामेंगे कांग्रेस के ‘हाथ’ का “साथ”…

वहीँ आपको  बता दे की अभी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की 20 दिसंबर की अधिसूचना को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत केन्द्र की 10 जांच एवं जासूसी एजेंसियों को कंप्यूटरों को इंटरसेप्ट करने और उनके आंकड़ों का विश्लेषण करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। हालाँकि इसे लेकर काफी हो हल्ला भी हुआ था.