सरकार बनने पर कांग्रेस गरीबों के लिए खोलेगी “खजाना” ….

देश – विदेश राजनीति

देश/विदेश (जनमत) :- देश में जहाँ लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस- भाजपा के बीच  सत्तर की “कुर्सी” को लेकर लड़ाई तीखी हो गयी है वहीँ इन चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी “गेम चेंजर” स्कीम का ऐलान कर दिया है.  आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर महासंग्राम में बदल चुके माहौल के बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर बड़ा एलान किया है।

वहीँ चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए हम अपनी सरकार बनने पर देंगे ।साथ ही बताया कि जिस परिवार की आमदनी 12 हजार रुपए महीना से कम है, उनके खाते में सालाना 72 हजार रुपए भेजा जाएगा।  राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी। कांग्रेस गरीबों को न्याय देगी। 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को, कांग्रेस सरकार हर साल 72 हजार रूपये देगी।