नायब सैनी हरियाणा के नए सीएम चुने गए, शाम पांच बजे लेंगे शपथ

राजनीति

चंडीगढ़ (जनमत):- लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनाया गया है. विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला हुआ |इससे पहले अनिल विज बैठक को बीच में छोड़कर चले गए थे. वो बीजेपी के इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं|

जननायक जनता पार्टी में टूट की आशंका जताई जा रही है| सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेजेपी के पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में है| दिल्ली में जेजेपी विधायकों की बैठक में 10 में महज पांच विधायक ही पहुंचे हैं| सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला और शाहबाद के विधायक रामकरण काला के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद हैं| अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी में टूट हो सकती है| दरअसल पार्टी में टूट के लिए टू थर्ड विधायकों का टूटना जरूरी है. जिसके हिसाब से अगर सात विधायक जेजेपी से अलग होते हैं, तो उनकी सदस्यता रद्द नहीं होगी. जेजेपी के पास इस वक्त दस विधायक हैं. वैसे भी जेजेपी के ज्यादातर विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं| ऐसे में जेजेपी के टूटने की खबर इस वक्त सियासी गलियारों में चर्चा में तेजी से चल रही है|

दिल्ली फार्म हाउस पर जेजेपी के दस में से पांच विधायक पहुंचे.

नैना चौटाला

दुष्यंत चौटाला

राम करण काला

अमरजीत ढांडा

अनूप धानक

जो विधायक जेजेपी के दिल्ली नहीं पहुंचे, वो बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं.

देवेंद्र बबली

ईश्वर सिंह

रामनिवास

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY