अभी-अभी सरकार बनी है…अभी तो जेबें “गर्म” करना बाकी है!

गुजरात और महाराष्ट्र

मुंबई (जनमत) :-  महाराष्ट्र  में सत्ता परिवर्तन के बाद ही आये दिन कोई न कोई विवाद देखें को मिल जाता है जहाँ सरकार के गठन के बाद मंत्री पद को लेकर विधायकों की नाराज़गी के चलते विरोध देखने को मिला वहीँ अब सरकार की एक मंत्री का बयान भी चर्चा के केंद्र में आ गया है और विवाद का कारण बन गया है. वहीँ इस बार सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं।  जो एक सभा को संबोधित कर रहीं इस दौरान उन्होंने  लोगो को बताया कि ‘बीते पांच साल की बात आप सबको पता है। पिछली सरकार हमारी नहीं थी। हमारी सरकार अभी-अभी बनी है और हमनें अभी शपथ ली है। हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं। जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेबें काफी गहरी हैं। अगर वे आपके पास आएं और अपनी जेब में से कुछ हिस्सा दें तो उसे मना मत कीजिए।

 वहीँ मंत्री जी का यह बयान इस समय चर्चा के केंद्र में बना हुआ है दूसरी तरफ इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यशोमति ठाकुर ने प्रलोभन देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है, उनसे वोटों के बदले में नकदी स्वीकार करने के लिए कहा है।वहीं, इस बयान पर विवाद छिड़ने पर यशोमति ठाकुर ने सफाई दी है कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दलील दी कि वे कह रही थीं कि जो केंद्र सरकार में हैं और पहले राज्य सरकार में थे उनकी जेबें गर्म हैं, हमारे पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने उनकी बात को डब करके प्रचारित करने का भी आरोप लगाया है। शनिवार को अमरावती में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते वक्त उन्होंने एक सभा में कहा, ‘अभी-अभी सरकार बनी है, अभी तो जेबें गर्म करना बाकी है।’ यशोमति अमरावती की तिवसा सीट से कांग्रेस विधायक हैं।

Posted By :- Ankush Pal