विराट तोड़ेंगे…भारत की दिवार का “विराट” रिकॉर्ड

खेल जगत

खेल(जनमत).टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 23वा टेस्ट शतक लगाते ही रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बरकरार रखा। कोहली ने 7वीं बार कप्तानी करते हुए एक मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए और उनमें टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीँ अब विराट की निगाहे राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड द्रविड़ जिन्हें भारत की दीवार के नाम से भी जाना जाता है के नाम दर्ज है।

आपको बता दे की उन्होंने 2002 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 602 रन बमाए थे। विराट अभी तक 69 टेस्ट मैचों में 54.49 की औसत से 5994 रन बना चुके हैं। उन्हें 6000 रन पूरे करने के लिए 6 रन और बनाने होंगे। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज होंगे।

ये भी पढ़े –

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकाली वैकेंसी