अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर में शुरू किया क्रमिक अनशन

अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर में शुरू किया क्रमिक अनशन

UP Special News

(बलरामपुर):- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में  अधिवक्ता संघ महामंत्री व अधिवक्ता समूह के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर सोमवार से अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। क्रमिक अनशन के पहले दिन चौधरी राम प्रताप,राज मोहम्मद ,अली जहीर हाशमी,राजकिशोर मोदनवाल,आरिफ पर बैठे। अधिवक्ताओं ने भ्रष्ट लेखपाल व अधिकारियों के विरुद्ध तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और 9 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को सौंपा।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया क्रमिक अनशन के पहले दिन अधिवक्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बलरामपुर प्रदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन में लेखपाल बेचन राम शास्त्री व बृजेश सिंह द्वारा खुलेआम धनउगाही तथा बिना पैसे लिये काम न करना,बेचन राम के ऊपर पूर्व में भ्रष्टाचार के मामले में जेल भी जा चुके है,लेखपाल का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियो व वकीलो पर फर्जी मुकदमा एस डी एम व तहसीलदार की शह पर दर्ज कराया जाता है।

ज्ञापन में तहसीलदार उतरौला व उपजिलाधिकारी शाम को 6 बजे से 10 बजे रात तक चहते लेखपालो के साथ बैठकर रुपये का लेन देन करके पत्रावलियों का निस्तारण करते है,एस डी एम करीब एक दर्जन धारा 80 राजस्व संहिता की पत्रावली पर एक ही दिन दायरा करके उसी दिन निस्तारित कर दिया जाता है।जबकि अन्य फाइलों में जटिल प्रक्रिया को अपना कर जनता को परेशान किया जा रहा है। अधिवक्ता संघ उतरौला बेचन राम शास्त्री बृजेश सिंह के निलंबन व स्थानांतरण तथा संरक्षण देने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदार उतरौला स्थानांतरण की मांग की है।

वहीं इस संबंध में अपर जिलाअधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की जांच कर कार्यवाही की जायेगी । महामंत्री गयासुद्दीन खा, लकी खा, मुस्तफा हुसैन, अमित श्रीवास्तव,प्रह्लाद यादव,शमीम मलिक, अब्दुल मोईद सिद्दीकी,मार्कण्डेय मिश्र,महेन्द्र पांडेय,आलोक गुप्त,परवीन कुमार, प्रवेश गुप्त,व शमशाद चौधरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Reported By :- Gulam Nabi

Published By :- Vishal Mishra