अफसरों को मुख्यमंत्री योगी ने दी कड़ी चेतावनी…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को  ठंडक बढने के साथ ही शीतलहरी के कारण भोजन, वस्त्र, आश्रय और  चिकित्सा सुविधा के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए इस बात को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी है. वहीँ सीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने गृहविहीन, निराश्रित, असहाय और  कमजोर वर्ग के लोगों  को कंबल प्रदान करने के लिए लगभग बीस करोड़ रुपयें जारी कर दियें हैं.

यह भी पढ़े-सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर की तारीफ….

वहीँ मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव राजस्व ने निराश्रित  और असहाय लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिए  हर तहसील को पांच लाख रुपये तथा अलाव के लिए 50 हजार रुपये  अतिरिक्त उपलब्ध करा दियें हैं। जिससे ठण्ड में किसी कारण से  निराश्रित और असहाय
की मृत्यु न होने पायें. नि:शुल्क कंबल प्राप्त करने वाले का ब्योरा जिला स्तर पर रखा जाएगा तथा जिले की वेबसाइट के साथ ही राहत की वेबसाइट पर उसकी सूची रखनी होगी।