अमेठी में पर्यटन स्थल बनाने की कवायद हुई “तेज”…

UP Special News

अमेठी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुँची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले अमेठी कस्बे मे स्थित तालाब की जमीन का निरीक्षण किया । बता दे कि इस तालाब का सौंदर्यीकरण कर तालाब को झील के आकार का रूप दिया जायेगा और इसके बनने से अमेठी मे एक अच्छा पर्यटन स्थल भी बन सकता है. जिसके लिये प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पर्यटक विभाग के अधिकारियों ने इस जगह का स्थलीय निरक्षण भी किया है।

इसके बाद स्मृति ईरानी अमेठी रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ पर अमेठी के स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारम्भ किया. साथ ही निरीक्षण ट्रेन से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुँची  और रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुबिधा का शुभारम्भ किया।इसके बाद स्मृति ईरानी और अपर मुख्य सचिव गृह के साथ ही  डीआरएम , जिला अधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मे ऊँचाहार अमेठी सुल्तानपुर नई रेलवे लाइन को बनाने के लिये अहम् बैठक की गयी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि तालाब के सौन्दरिकरण के साथ ही  कई अन्य बड़े कार्यो को लेकर बैठक की गई है और जल्द ही जिले मे इसके लिए तेजी से काम भी शुरू  कर  दिए जाएंगे.