अयोध्या पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में पकड़ी अवैध शराब की खेप

अयोध्या पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में पकड़ी अवैध शराब की खेप

CRIME UP Special News

अयोध्या(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या की पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में जिले में अवैध शराब की खेप पकड़ने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस की इस कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं| इनके कब्जे से एक बोलेरो वाहन सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं| पकड़े गए शराब तस्कर काफी समय से इस कारोबार से जुड़े थे और इनके ऊपर हैदर गंज थाने में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं| डीआईजी एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त अभियान में पल्टूबीर बाबा पुल से भैरवपुर टिकरा मार्ग मोड़ पर एक बोलेरो वाहन को कब्जे में लिया गया|

वाहन में 3282 बोतल 200 ml अवैध अपमिश्रित शराब (656 लीटर) व अपमिश्रण सामग्री सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै| आरोपियों के खिलाफ थाना हैदरगंज में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए शराब तस्करों में फूलचंद चौरे बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, शिवम पाण्डेय शांति का पुरवा देवरा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर शामिल हैं| इनके कब्जे से 3282 बोतल अवैध शराब, 178 बार कोड, 250 ढक्कन, 154 खाली बोतल (200 ML), स्टीकर 168 पावर हाउस , यूरिया मिश्रित 3 लीटर अलग अलग बोतलो में पानी, पीले बोरे मे 7 किग्रा. यूरिया सफेद, एक सफेद बोलेरो संख्या यूपी 44 ए.एक्स.5420 पाई गई है।

पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हैं| जिसमें थाना हैदरगंज में दर्ज मुकदमा प्रमुख है| इसके अलावा पुलिस टीम अन्य थानों में भी आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है| फिलहाल इस बड़ी कामयाबी के लिए डीआईजी अयोध्या रेंजर ने पुलिस टीम को 10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan