इंतज़ार की आगोश में दम तोड़ती जिंदगी…

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद  से हैरान कर देने  घटना सामने आयी है. एक बुजुर्ग महिला कि हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने महिला को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया । वहीँ परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया जिसके बाद आधे घंटे में एम्बुलेंस मिलने की बात कही गई । अम्बुलेंस न पहुचने पर परिजन बार बार फोन कर रहे थे और वहा से यही जवाब मिल रहा था कि अभी एम्बुलेंस पहुच जाएगी । लेकिन एम्बुलेंस 6 घंटे के बाद पहुची तब तक महिला की मौत हो गई थी ।

इस घटना से नाराज परिजनो ने महिला का शव जिला अस्पताल के सामने रखकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी ! वही घटना की जानकारी होने पर सदर कोतवाल समेत उपजिलाधिकारी मौके पर पहुँच गएँ और काफी प्रयास के बाद परिजन शव को लेकर अपने घर वापस गए ! वहीँ उपजिलाधिकारी  ने बताया की कुछ लोग शव रख कर विरोध कर रहें थें जिन्हें समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है ! इनका आरोप है की एम्बुलेंस के अभाव में महिला की मौत हुई है हालाँकि इसकी जांच कराइ जायेगी, जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की जायेगी !