एनटीपीसी आवासीय बंद गेट खुलवाने को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

UP Special News

होली बाद गेट खोलने का एनटीपीसी प्रबंधन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त

ऊर्जा द्वार, नायक द्वार व गेट नंबर चार पर गेट खुलवाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


सोनभद्र (जनमत न्यूज) : शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एनटीपीसी आवासीय गेट पूर्णतः खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा शक्तिनगर मंडल के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने ऊर्जा द्वार व नायक द्वार पर धरना दिया। भजपा के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीणों ने आवासीय गेट के मुख्य प्रवेश द्वार को चार पहिया गाड़ी व जेसीबी से अवरुद्ध कर विरोध जताया। इन ग्रामीणों ने मांग किया कि पूर्व की भांति एनटीपीसी आवासीय परिसर के सभी गेट को आम नागरिकों के लिए खोला जाए। भाजपा के हल्ला बोल धरना प्रदर्शन की जानकारी पहले से सीआईएसफ व स्थानीय प्रशासन को होने के कारण गेट पर प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पूर्व ही सीआईएसएफ के जवान व प्रशासन दल बल के साथ मुस्तैद दिखे। ग्रामीणों का आरोप है कि गेट बंद होने से क्षेत्र के एक मात्र संजीवनी अस्पताल आने जाने के लिए कई किलोमीटर का लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है।


एनटीपीसी आवासी गेट खुलवाने हेतु जारी धरना प्रदर्शन के बीच पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी भाजपा नेतृत्व में हो रहे हल्ला बोल को समर्थन देने पहुंचे। सुबह से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन एनटीपीसी प्रबंधन के वार्ता के बाद समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन में जारी हो हल्ला के बीच स्थानीय प्रशासन की पहल पर एनटीपीसी प्रबंधन प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए राजी हुआ। भाजपा की तरफ से प्रतिनिधि मंडल में अनिल सिंह गौतम, प्रशांत श्रीवास्तव, गणेश सिंह, प्रमोद तिवारी, गुप्तेश्वर सोनी व हेमंत मिश्रा सम्मिलित हुए। वार्ता उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन, होली के बाद सभी आवासीय गेट खोलने को लेकर सुरक्षा बैठक करेगा और गेट खोलने का निर्णय लेगा।

 

रिपोर्ट : शरद सोमानी ( जिला संवाददाता )

पोस्टेड  : अम्बुज मिश्र