जिलाधिकारी ने किया शहीद जवान की बेटी का “कन्यादान”…

UP Special News

 

देवरिया (जनमत) :- यूपी के देवरिया जिले में डीएम अमित किशोर देर रात अचानक मृतक BSF जवान के घर पहुच गये और मृतक जवान की बेटी का कन्यादान किया…इस विवाह समारोह में डीएम की पत्नी भी मौजूद रही और डीएम अमित किशोर ने सपरिवार नव दम्पति को आशीर्वाद भी दिया और एक पिता का फर्ज निभाया. दरअसल सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार BSF के 88 वी बटालियन मे तैनात था…जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 में एक घटना के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक जवान के परिवार की स्थिति बिगङ गयी….मृतक जवान की लड़की शिवानी रावत ने डीएम अमित किशोर को एक भावुक पत्र लिखा जिसमें इस बात की जिक्र की कि वह सपरिवार सहित उनका कन्यादान करें…डीएम को इस पत्र ने लङकी के घर जाने को मजबुर कर दिया.

जिसके बाद डीएम अपनी पत्नि के साथ मृतक जवान के घर पहुंच गए और उन्होंने नवदंपत्ति को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है…जब डीएम अपने परिवार सहित लङकी के घर पहुचे तो घर वालो में खुसी का ठिकाना नही रहा  वही डीएम अमित किशोर ने बताया  कि जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है उसे निभाया है वही लङकी भी डीएम के परिवार को पाकर बहुत खुश थीवही दुल्हन ने बताया कि मैंने डीएम को एक पत्र लिखा था कि मेरे शादी के समय मेरा कन्यादान डीएम करे तो आज डीएम सर मेरे घर आकर हम सब का मनोबल बढ़ाया और मेरा कन्यादान किया हम सब बहुत खुश है.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Lal Babu, Deoria.