झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की हुई मौत

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की हुई मौत

CRIME UP Special News

संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के गुन्नौर कस्बा में स्थित आरके नर्सिंग होम में अनारा पत्नी कुमरसेन निवासी दीपपुर डांडा थाना रजपुरा की इलाज के दौरान मौत हो गई | जिसके बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि गुन्नौर में स्थित आरके नर्सिंग होम में मृतक अनारा देवी अपना परिजनों के साथ रसोली का ऑपरेशन कराने आई थी |

जिसको लेकर झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की शनिवार की रात करीब 11:00 बजे मौत हो गई। हालांकि मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई हैबताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष और मायके पक्ष वालों में मौत को लेकर आरोप प्रत्यारोप को लेकर एक दूसरे में कहासुनी भी हुई थी और आरके नर्सिंग होम पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया था।

जिसके बाद मामले को ससुराल पक्ष वाले और मायके पक्ष वालों रसूलपुर निवासी थाना गुन्नौर ने सुलहनामा करते हुए महिला का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार करने चले गए |ग्रामीणों की माने तो गुन्नौर में कई ऐसे फर्जी अस्पताल चलाए जा रहे हैं जहाँ बिना विना मानकों के फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बिठाकर इलाज करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोगों से सांठगांठ कर यह लोग अवैध रूप से अस्पताल चला रहे हैं।

जिनको लेकर आए दिन घटना होती रहती हैं। जिसको लेकर नोडल अधिकारी मनमोहन ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि गुन्नौर कस्बा मे  स्थित आरके नर्सिंग मैं एक महिला की मौत हुई है। जल्द ही अस्पताल संचालक के खिलाफ जाँच कर कार्रवाई अमल में की जाएगी |

Reported By :- Ramvresh Yadav

Published By :- Vishal Mishra