बारूद के ढेर पर सीएम योगी का शहर…….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  दिवाली के त्‍योहार के पहले ही अवैध पटाखा बेचने वाले माफियाओं ने शहर को बारूद के ढेर पर बैठा दिया है.   मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का शहर भी अवैध पटाखा बेचने वाले माफियाओं की जद से अछूता नहीं है. गोरखपुर के रेती रोड स्थित नखास चौक से सिटी मजिस्‍ट्रेट के नेतृत्‍व में टीम ने अवैध पटाखों का जखीरा बरामद कर उसे नष्‍ट करा दिया. ये पटाखा रेती रोड स्थित ओसामा एण्‍ड कम्‍पनी नाम की दुकान से बरामद किया गया. इस दुकान पर आतिशबाजी के साथ स्‍पोर्ट्स का सामान भी थोक में बिकता है.

यह भी पढ़े-सीएम की धमकी के बाद राहुल गाँधी के बदले सुर…

ओसामा एण्‍ड कम्‍पनी के प्रोपराइटर ने बताया कि उनका लाइसेंस 2014 में खत्‍म हो चुका है. ये पटाखा तभी से रखा हुआ है. उसे इस बार वे बेचने की कोशिश में थे.. वहीँ बताया की  साल में एक बार ही दिवाली के पहले पटाखा बेचने का मौका मिलता है. इसलिए इतनी भारी मात्रा में पटाखा जुटाकर  रखा गया था ..  लेकिन, जितनी अधिक मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है, उससे ये साफ है कि उसे दिवाली पर बेचने के लिए ही मंगाया गया था.     घनी आबादी वाले इलाके में इस पटाखे के जखीरे को देखने के लिए भीड़ लग गई. पटाखों को दुकान के बेसमेंट में चोरी से छुपाकर रखा गया था. सिटी मजिस्‍ट्रेट ने बताया अवैध रूप से रखे गए इस पटाखे की कीमत 30 लाख रुपए है. इसे नष्‍ट कराया जा रहा है. वहीँ दुकानदार के खिलाफ भी रिपोर्ट तैयार होने के बाद पुलिस कार्रवाई की जाएगी…