बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल से जनता हुई “बेहाल”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत बैंक से सम्बंधित सेवाएं प्रभावित हुईं, बैंक कर्मचारियों के संगठन वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर हैं, हालांकि, ICICI बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी क्षेत्र के बैंक खुले हैं, भारतीय स्टेट बैंक समेत विभिन्न बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है, कि हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाओं पर कुछ असर पड़ सकता है, वहीँ इस हड़ताल पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मुताबिक 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी, वहीं मार्च में 11,12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी, बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़तालू जाने की भी घोषणा की है ।

वीओ – बैंक कर्मियों ने आज बैंक बन्द कर आवाज को बुलंद करके अपनी मांगों को लेकर सरकार से आज गुजारिश की है, इसके बाद आगे 11,12 व 13 को भी बैंक बन्द करने की बात कह कर आगे अनिश्चितकालीन बैंक बन्द कर हड़ताल की चेतावनी दी है, अब ऐसे में बैंको ने भी सरकार कर खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

Posted By:- Ankush Pal