राजस्व में वृद्धि को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):-  पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में रेलवे के माल परिवहन के राजस्व  को बढाने के लिए क्षेत्रीय स्तर की 1 बैठक का आयोजन  किया गया। इस आयोजन में अपर महाप्रबन्धक  अमित कुमार अग्रवाल एवं मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मुख्यालय से आये प्रमुख् मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक  आलोक सिंह एवं मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफएम, मुख्य भाड़ा परिवहन प्रबन्धक श्री बिजय कुमार तथा वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक  विजय कुमार पंजियार तथा तीनों मण्डलों के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक मौजूद थे।

इसी के  साथ साथ आर.के.श्रीवास्तव एसीएम व एस.के. संखवार एसीएम तथा आई.टी.सी लिमिटेड, सिडकुल कानकोर इंफ्रा लिमिटेड, बजाज हिन्दुस्तान शुगर लिमिटेड शिवा विनियर प्राइवेट लिमिटेड, के व्यापारियों ने इस मौजूद रहे । वही वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह ने नव अगन्तुक मण्डल रेल प्रबन्धको का तथा सभी अधिकारियों एवं व्यापारियों अभिवादन किया| बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक अग्रवाल ने कहा कि माल परिवहन के राजस्व वृद्धि हेतु व्यापारियों की सुविधाओं में प्राथमिकता प्रदान करते हुए वाणिज्य विभाग को आपसी समन्वय के साथ प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है।

इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने माल परिवहन के लदानों को बढ़ाने एवं राजस्व में वृद्धि के के लिए सभी मालगोदामों पर आधारभूत सुविधाऐं को बढ़ाये जाने पर बल दिया। प्रमुख्य मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री आलोक सिंह ने रेल राजस्व की आय में वृद्धि करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निरन्तर व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने पर बल दिया।

Posted By:- Amitabh Chaubey