विशेष टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत…

UP Special News

बलरामपुर  (जनमत) -: जनपद में बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि आज से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान के माध्यम से 1 से 5 साल तक के सभी बच्चों को लाभ पहुंचाना है अभियान का पहला चरण सोमवार से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत वैक्सीन से वंचित बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जिसको लेकर विभाग ने समस्त बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। और जानकारी देते हुए बताया कि वहीं वैक्सीन व अन्य लॉजिस्टिक की व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है। साथ ही जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया शासन के निर्देश पर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 3 चरणों में होगा।

जिसमें प्रथम चरण 9 से 20 जनवरी व दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी तीसरा चरण13 मार्च से 24 मार्च तक होगा। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण के लिए हेड काउंट सर्वे जनपद बलरामपुर में आशा एवं एएनएम के द्वारा पूरा किया गया है एवं समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण की स्थिति का आंकलन कर ई-कवच पोर्टल पर फीड कर दिया गया है। इसके अलावा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम हर बुद्धवार और शनिवार को पूर्व की भॉति चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 13 जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके बच्चों को लगाये जाते है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पूरे साल अनवरत चलाये जाते है। इस दौरान कुछ बच्चे टीकाकरण से छूट जाते है, जिसको लेकर यह विशेष टीकाकरण अभियान बच्चों को सभी टीकों से आच्छादित करने के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपने बच्चों को छूटे हुए टीके अवश्य लगवाने की अपील कि है।

REPORT-  GULAM NABI.. 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..