शादी समारोह में रसमलाई खाना लोगों को पड़ा भारी

शादी समारोह में रसमलाई खाना लोगों को पड़ा भारी

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ) :- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से है | जहाँ गोरखपुर में एक शादी समारोह में रस मलाई खाने से 40 से 50 की संख्‍या में लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए | फूड प्‍वाइजनिंग के शिकार लोगों को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला चिकित्‍सालय लाया गया | जहाँ  पर उनका इलाज चल रहा है |  इनमें 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है |  चिकित्‍सक सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं | फूड प्‍वाइजनिंग की सूचना मिलने के बाद जिला चिकित्‍सालय के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज और सीएचसी पर भी चिकित्‍सकों को अलर्ट कर दिया गया है |

आपको बता दे , गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के सिधावल रोड के गोदावरी मैरेज हाल में रविवार को कायस्‍थ पर‍िवार के वैवाहिक समारोह में 300 की संख्‍या में लोग पहुँचे  | वधु पक्ष कुशीनगर जिले के गोपालपुर बरसाना से आया, |  वहीं बारात महराजगंज जिले के परतावल के बनकटिया से आई थी |गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गोपालपुर बरसाना के रहने वाले रामअचल श्रीवास्‍तव की बेटी मोनी श्रीवास्‍तव की शादी महराजगंज जिले के परतावल के बनकटिया के रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्‍तव के बेटे सचिन श्रीवास्तव से होनी रही है |

  देर शाम 9 बजे के आसपास खाना खाने के बाद रसमलाई खाने वाले 40 से 50 लोग फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हो गए | उल्‍टी-दस्‍त की शिकायत के बाद तत्‍काल लोगों को सीएचसी पिपराइच पर लाया गया | यहाँ  से 10 गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला चिकित्‍सालय और बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया है | हालांकि चिकित्‍सक सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं. सूचना पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्‍तम दास गुप्‍ता, ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट नेहा बंधु, एसपी नार्थ मनोज कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. नंद कुमार, मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह, पिपराइच एसओ सूरज सिंह मौके पर पहुँच गए |

मौके पर पहुँची फूड विभाग की टीम ने चिकन, फिश, गोलगप्‍पा, गोलगप्‍पा पानी, रसमलाई, छेना और गुलाबजामुन के नमूने लिए हैं |  बताया जा रहा है कि वधु पक्ष रसमलाई और मीठे का आइटम कुशीनगर से लेकर आया था | गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अंजू श्रीवास्‍तव ने बताया कि वो गोरखपुर के सुमेर सागर मोहल्‍ले की रहने वाली हैं |  वे परिवार के साथ रिश्‍तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं |  वे वधु पक्ष की ओर से गईं थी. उनके परिवार की वधु मोनी श्रीवास्‍तव की शादी रही है. उन्‍होंने बताया कि शादी समारोह के बीच खाना खाने के बाद रसमलाई खाते ही 40 से 50 की संख्‍या में लोगों को फूड प्‍वाइजनिंग हो गई. वे इलाज के लिए सीधे जिला चिकित्‍सालय चली आई हैं | उन्‍हें उल्‍टी और दस्‍त की शिकायत हुई है |

गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए चिकित्‍सकों की टीम लगी हुई है | सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे के साथ एसीएमओ डा. अंबुज श्रीवास्‍तव भी मोर्चा संभाले हुए हैं | यहाँ  पर आने वाले मरीजों के प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है | फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार लोगों को लाने के लिए 12 एंबुलेंस को लगाया गया है |

इसके साथ ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने गोदावरी मैरिज हाल को सील कर दिया है |  गोरखपुर के सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पिपराइच के गोदावरी मैरिज हाल में महिला, पुरुष और बच्‍चे फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हो गए | 40 से 50 लोगों के फूड प्‍वाइजनिंग के शिकार होने की सूचना मिली है |  उन्होंने बताया कि वहाँ पर अधिकारियों ने मैरिज हाल को सील कर दिया गया है |  इसके सा‍थ ही गंभीर मरीजों को सीएचसी पिपराइच के साथ ही बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है |  उन्‍होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है |  उन्‍हें अस्‍पताल लाने के लिए 12 एंबुलेंस को लगाया गया है |  10 से अधिक गंभीर हैं लेकिन उनकी हालत खतरे के बाहर है |

Reported By :-  Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra