शिक्षकों ने फूका “धरने” का बिगुल…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के ….शिक्षा विभाग के शिक्षक महासंघ…. के आह्वाहन पर ज़िला सिद्धार्थनगर में भी शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर  प्रदर्शन किया… इस दौरान  ज़िले के सभी शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर स्कूलों में तालाबंदी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में शिक्षकों ने  बड़ी संख्या में मौजूद होकर धरना दिया और अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा ।

इस धरने को लेकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि  प्रदेश के सभी शिक्षकों की समस्यायें प्रदेश सरकार की वजह से लम्बित है और उनकी सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली है, जो की आज के समय में बेहद जरूरी हो गयी है, प्रदेश में हो रहे नए नए प्रयोगों से शिक्षा का बंटाधार हो रहा है और शिक्षकों का भी सम्मान धीरे धीरे गिरता जा रहा है . साथ ही बताया की यह प्रदर्शन का पांचवा चरण था इसके बाद प्रांतीय न्रेतित्व शिक्षक महासंघ जो भी निर्णय लेंगे उसके अनुसार काम होगा.

PostedBy :- Ankush Pal