प्रतापगढ़ में जारी है फर्जी शिक्षकों पर “कार्यवाही”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी दस्तावेजों पर कई जगह नौकरी करने के मामले सामने आने के बाद सरकार अब फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर सजग हो गयी है,  जिसके बाद प्रदेश भर के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू हो चुकी है, और शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की कतार भी लगती जा रही है, और दिन प्रतिदिन कई मामले सामने आ रहें हैं, वहीँ अकेले प्रतापगढ़ में अब तक 20 शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है । गत माह तीन शिक्षकों के फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वेतन की रिकवरी का आदेश जारी हो चुका है।

अब जिले में 17 फर्जी शिक्षकों के नए मामले सामने आए है इन पर बीएसए अशोक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। बीएसए के मुताबिक फर्जी डिग्री लगाकर ये 17 लोग नौकरी कर रहे थे जिनका सत्यापन कराने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए है। जांच अगर जारी रही तो अभी तमाम फर्जी शिक्षक जद में आएंगे, इस खुलासे के बाद शिक्षकों के साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। बड़ा सवाल ये है कि अब तक फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हथियाने वाले बीस शिक्षकों पर तो गाज गिर चुकी है इस फर्जीवाड़े को लेकर विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ पर कब और क्या कार्यवाई होगी ये एक बड़ा सवाल हैं….

Posted By:- Ankush…

Reported By:- Vikas Gupta, Pratapgarh.