सातवें चरण के चुनाव के बाद अब सरकार बनने का “इंतज़ार” ….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  यूपी में चुनावी सरगर्मियां जो कि 10 फरवरी से शुरू हुई थी और बयानों की गर्मियों से लेकर चुनावों की गहमा गहमी और जीत हार के दावो के बीच आखिरकार चुनाव के सभी सतो चारण शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुए. जिसके बाद अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और हर कोई सरकार बनाये जाने का दावा करता हुआ नज़र आ रहा है वहीँ दावा तो यहाँ तक है कि हमारा माननीय शपथ की चौपाई भी रटना शुरू कर चुकें हैं. हालाँकि चुनावों में दावो और रिजल्ट में ज़मीन आस्मां का फर्क साफतौर पर देखा जा सकता है भले ही वर्तमान में  अभी कयास लगायें जा रहें हों लेकिन रिजल्ट के बाद से ही स्थिति जहाँ साफ़ होती हैं.

वहीँ सत्ता और विपक्ष के बयानों में भी बदलाव साफ़ हो जाता है. फिलहाल अब इंतज़ार  आगामी रिजल्ट का होगा और इस दौरान एग्जिट पोल से मिले आकड़ों पर गरमा गरम बहस जारी रहेगी जो कि अआने वाले 10 मार्च के बाद बिलकुल साफ़ और ठंडी पड़ जाएगी. लेकिन बहस में इतना जरूर याद रखें कि सरकार चाहें जिसकी आयें लेकिन आप और हमें साथ में ही रहना हैं, कृपया अपने आपसी संबंधो पर चुनाव का बुखार न चढ़ने दे.

Report :- Ambuj Mishra…

Published by:- Ankush Pal…