आसमानी आफत के बाद उफनाती नदियां बरपा रही “कहर”…  

UP Special News

रामपुर (जनमत ) :- उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड सहित भारत वर्ष में दो दिन की आसमानी आफत के बाद उफनाती नदियां कहर ढाने लगी हैं। रामपुर में उफनाई कोसी नदी पर लालपुर में बना अस्थायी पुल बह गया। वहीं, दढ़ियाल में छह लोग कोसी नदी के पानी में बह गए, जिनमें से पांच को बचा लिया, एक की तलाश जारी है। प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे 32 गांवों को हाईअलर्ट पर रखा है, साथ ही टापू में तब्दील हुए पसियापुरा गांव के बाशिंदों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पीएसी ने कमान संभाल ली है।

वहीँ बिलासपुर की भाखड़ा नदी भी कहर डाह रही किसानों की हज़ारों एकड़ धान की फसल सहित लोगो के घरों में जल मगन है। हर जगह तभाही ही ही तभाही है।  जनपद में दो दिन हुई झमाझम बारिश से नदियां जलमग्न हो गईं, ऊपर से पहाड़ पर हुई बारिश का पानी रामनगर बैराज से पास किया गया तो नदियां उफनाने लगीं और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कोसी नदी के उफान के चलते सैदनगर में लालपुर के पास बना अस्थायी पुल बह गया। इससे तमाम गांवों का जिला मुख्यालाय से संपर्क कट गया है। बाढ़ का पानी बढ़ने से पसियापुरा गांव टापू में तब्दील हो गया है। गांव ओर थोप खाना हज़रतपुर इलाके में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन ने इसके लिए पीएसी को जिम्मेदारी सौंपी है।वहीं एस डीएम और सीओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा जिसमे लोगो को शान्त कराया गया।  बकौल जिलाधिकारी उर्दू गेट के पास बनी कालोनी में भी भयंकर पानी पहुच चुका है जिसमे लोग फसे हुए है उन्हें नाऊ के ज़रिए पीएसी के जवान निकाल रहे है लोगो को बचाने का रेसकियू जारी है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ABHISHEK SHARMA…