मजदूर हूँ हुज़ूर…सारे सितम आपके करते हैं “क़ुबूल”…

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- आँखों में आंसू और दिल में सुरूर है…सबकुछ है ठहरा पर वो चलने को मजबूर हैं…. चल चलकर हिम्मत ने भी छोड़ा अब साथ है… साँसे भी भारी हैं पर बच्चें भी साथ है… लॉकडाउन में आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पलायन जारी हैं ,

देश के हर कोने से  बस मजदूर चल रहें हैं और सड़कों पर चिलचिलाती धूप में चलते यह मजदूर, दूसरे राज्यों से त्रासदी झेलने के बाद ट्रकों और हर छोटी-बड़ी वाहनों की छतों पर बैठकर और कुछ न होने पर बस चले जा रहें हैं … … और लगातार चलाने का मिलो दूर का सफ़र जारी हैं….

जनमत न्यूज़ आपको दिखाएगा हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पलायन की वो तस्वीर जो सरकार के साथ ही प्रशासन और हर आम और ख़ास से नाम आँखों से ये सवाल पूछ रही हैं कि … आखिर हम ही क्यूँ लाचार हैं?…

जनमत न्यूज आपको मजदूरों की अनकही मजबूरी और दर्द से दो चार करा रहा है…  मुसाफिर हूं यारों मुझे चलते जाना है न साधन का पता और ना सफर का ठीकाना… लेकिन फिर भी आशियाने पर पहुंचने की उम्मीद के चलते ये मजदूरों का सफ़र जारी है|जो निश्चित रूप से आजादी के बाद का सबसे बड़ा पलायन है और यह दौर लोगो के जेहन में ताउम्र जिंदा रहेगा…

Posted By:- Abhishek Kumar Pandey