यूपी का औरैया जिला मजदूरों के लिए बना “मौत का कुआं”

Exclusive News UP Special News

औरैया (जनमत) :- यूपी का औरैया जिला कई मजदूरों के लिए कब्र बन गया. यह भीषण 16 मई की सुबह हुआ। दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने को रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे में अब-तक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ गंभीर हालत होने की वजह से 15 लोगों को सैफई रेफर कर दिया गया है.  जानकारी के मुताबिक यह घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के चिरूहुली के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। ट्रॉले में सभी प्रवासी मजदूर सवार थे। एक-एक कर चूने में दबे शवों को निकाला जा रहा है। डीसीएम गाजियाबाद से 20 मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश के सागर जा रहा था। जबकि चूना लदा ट्रॉला राजस्थान से पश्चिम बंगाल के लिए चला था। इसमें करीब 70 मजदूर सवार थे।

वहीँ हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान निर्देश दिया कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों की तत्काल रिपोर्ट देने की बात भी कही है, सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं और घायलों का उपचार युद्धस्तर पर जारी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.