बाइक से लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे सहित 3 गिरफ्तार

CRIME UP Special News

मैनपुरी(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अपाचे बाइक सवार बदमाशों के आतंक से क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी थाना करहल व थाना कुर्रा क्षेत्र में अपाचे सवार बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते बीते 16 अगस्त को करहल थाना क्षेत्र के ग्राम किरथूआ निवासी एक दंपत्ति अपनी बाइक से सवार होकर कस्बा करण के बाईपास रोड पर दवा लेने जा रहा थे तभी लालन की अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने तमंचे  की नोक पर उनके कब्जे से एक मंगलसूत्र अंगूठी व कानों के कुंडल एवं एक मोबाइल लूट लिया था|

घटना की रिपोर्ट थाना करें में दर्ज कराई गई थी तो वही 18 अप्रैल को कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पतारा मार्ग पर एक दंपत्ति से लूटकर अज्ञात अपाचे सवार बदमाश भाग जाने में सफल हो गए थे घटना की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में  दर्ज कराई गई थी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना कुर्रा थाना करहल की पुलिस के अलावा सर्वलाइंस टीम शातिर लुटेरों के तलाश में जुट गई मुखबिर की सूचना पाकर लुटे हुए माल की बिक्री करने जा रहे हैं बाइक पर सवार दो लुटेरों पीछा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान रामू और राम कुमार निवासी कुरसंडा थाना किशनी उसके साथ सोनू शर्मा निवासी कटखेड़ा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा को गिरफ्तार कर लिया है|

पूछताछ करने के बाद लूट के आभूषणों की खरीद  करने वाले सराफ व्यवसाई रामकिशन निवासी ग्राम बिखरा थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार उनके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों के आभूषण व 315 बोर के दो तमंचे सहित लूट में शामिल लाल रंग की अपाचे भी बरामद की है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने पुलिस टीम को 25000 का नकद इनाम भी घोषित किया है|

Posted By:-Amitabh Chaubey

Reported By:- Gaurav Pandey