कोविड गाइड लाइन के तहत खुले स्कूल, 6 से 8 तक के विद्यालय

UP Special News

कानपुर देहात (जनमत):- यूपी में आज से कोविड महामारी के बीच जूनियर के स्कूल भी खुल गए हैं| योगी सरकार ने 50 प्रतिशत संख्या की उपस्थिति की अनुमति के साथ आज से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए है| जिसके बाद आज फिर से स्कूलों में रौनक दिखने लगी है| साथ ही फिर से स्कूलों की घण्टी की आवाज सुनाई देने लगी है| वहीं विद्यालय में नियमो के अनुसार कक्षाएं संचालन की अनुमति दी गई है|

जिसके बाद आज से 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू हो गई है| वहीं आज पहले दिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम देखने को मिली| कुछ ऐसा ही नजारा जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला जहाँ कोविड महामारी के चलते बंद स्कूल लंबे समय के बाद आज से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय खुल गए| कोविड महामारी के चलते योगी सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिए था|

लेकिन कोविड के कम होते प्रकोप के बाद कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 16 अगस्त को सरकार ने खोलने के निर्देश दिए दिए थे और आज से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुलने के निर्देश दिए है| लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या न के बराबर देखने को मिल स्कूलों में छात्र-छात्राएं मास्क और सेनिटाइजर के साथ पहुँचे और उनको कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया| स्कूल खुलने के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Akhilesh Trivedi