नशीले पदार्थ के काले कारोबारी हुए “गिरफ्तार”….

CRIME UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- यूपी के बलरामपुर जिले की थाना कोतवाली उतरौला में  पुलिस की कार्यवाही में देशी तमंचा जिन्दा कारतूस और नशीला पदार्थ  बरामद किया गया साथ ही इस दौरान तीन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिए गया है, आपको बता दे की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में किराये के मकान में निवास करने वाले एक व्यक्ति के पास अवैध असलहा और नशीला पदार्थ उपलब्ध है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुची और आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया इस दौरान आरोपी के पास से 01अदद देशी तमंचा 315 बोर और  01 जिन्दा कारतूश बरामद हुआ । वहीँ अभियुक्त की निशानदेही पर एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 11.300 ग्राम गांजा, भांग का पाउडर, भाग और गांजा पीसने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन  भी बरामद  हुई है.

वहीँ पूछताछ में आरोप ने बताया कि  मादक पदार्थ  खरीदकर लोगों को बेचता हूं । विशाल उपरोक्त की निशानदेही पर रामप्रसाद पुत्र जोखू को भी गिरफ्तार किया गया और उसके मकान की तलाशी में 13.800 ग्राम भांग बरामद हुयी है, इसके साथ ही एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Reported By:- Ghulam Nabi, Balrampur.

.