यात्रियों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से “गो स्मार्ट कार्ड” के लिए लगा बूथ

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में यू0पी  मेट्रो “गो-स्मार्ट कार्ड”  के बारे में जादा से जादा यात्रियों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय (20  एवं 21  जनवरी को प्रातः 09 :30  बजे से सांय 06  बजे तक ) ,”यू0पी मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड” हेतु स्वागत बूथ लगाया गया है।

इस बूथ से यात्रियों को  “गो-स्मार्ट कार्ड”   भी ज़ारी किया जा रहा है।  इससे यात्र‍ियों  को टोकन लेने के लिए लाइन से छुटकरा मिलेगा और यात्रा आसान हो जाएगी।लखनऊ नगर में यू0पी  मेट्रो द्वारा यात्रा को और भी आसान व सुलभ बनाने के लिए अपने यात्रियों को “गो-स्मार्ट कार्ड”  की सुविधा प्रदान की जा रही है।  कार्ड धारक को इस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है , इससे यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में लगने की ज़रुरत नहीं पड़ती और इसे ऑनलाइन भी रिचार्ज किया जा सकता है।

Posted By:- Amitabh Chaubey