संदिग्ध परिस्थियों में नाले में पड़ा मिला 25 बर्षीय युवक का शव

CRIME UP Special News

एटा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहर खुरानी का खेल आये दिन सामने आ रहा है,जहर खुरानी के चलते कइयों की जान भी जा चुकी है, ताजा मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-फर्रुखाबाद रोड पर चाचा-भतीजा ढावे के पास का है ढावे के सामने बने नगरपालिका अलीगंज के नाले में एक 25 बर्षीय शख्स का शव पड़ा मिला, 20 जनवरी की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो शख्स की पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला के रहने वाले पप्पू (भूरा) पुत्र मंसूर खां के रूप में हुई|

स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया,सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,वही स्थानीय लोगों व पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला जहर खुरानी से जुड़ा लग रहा है,भूरा कल अपनी ससुराल कानपुर से घर के लिए निकला था। वही मृतक के भाई मेहरुद्दीन ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपके मोहल्ले के कोई लड़का नाले में पड़ा है,जब हमने बहा जाकर देखा तो मेरा भाई भूरा मरा पड़ा था,भूरा है तो फिदरती फिर भी मुझे लग रहा है इसकी हत्या की गई है,या ससुराल से आ रहा था तो बस में जहर खुरानी का शिकार हो गया हो।

वही इस मामले में अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मुझे सुबह सूचना मिली कि एक डेड बॉडी चाचा भतीजा होटल के सामने नाले में पड़ा है,तब हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे डेड बॉडी को नाले से बाहर कराया तो उसकी पहचान अलीगंज नगर के टपकन टोला निवासी पप्पू उर्फ भूरा के रूप में हुई,परिजनों ने बताया भूरा ससुराल गया हुआ था,जो कल अपनी ससुराल कानपुर से घर वापस आया था,हो सकता है जहर खुरानी का शिकार हुआ हो,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद कि मृत्यु का कारण पता चल सकता है।

Reported By:-Nandu Kashyap