बीएड प्रवेश परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक कमर कसें : जिलाधिकारी

UP Special News

उरई (जनमत):  जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 15 जून 2023 को बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2023 को नकलविहीन, सकुशल पारदर्शी सम्पन्न कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

उन्होंने समस्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट / केन्द्र व्यवस्थापक को कहा कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए साथ ही प्रश्नपत्र ट्रेजरी से सावधानीपूर्वक ले जाया जाये और वापिस केन्द्र से डबल लॉक ट्रेजरी में रखा जाये । उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर किसी भी को भी मोबाईल फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी जाये, परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक सत्यापन ठीक से कराया जाये अगर कही पर भी कोई समस्या आती है तो त्वरित सूचित किया जाये।

जनपद में दिनांक 15 जून 2023 को बी.एड. संयुक्त परीक्षा-2023 के लिये 09 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है | जिसमें 3527 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी, प्रथम पाली प्रातः 09 :00 बजे से अपरान्ह 12 : 00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02: 00 बजे से सायं 05:00 बजे तक 09 परीक्षा केन्द्रों पर बी.एड. संयुक्त परीक्षा-2023 सम्पन्न होगी । जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के समय सी.सी.टी.वी. कैमरा, परिसर की साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था ठीक रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे |

Reported By :-  Sunil Sharma

Published By :-  Vishal Mishra