कन्नौज में महिला से राह चलते हुई “जेवरों” की ठगी….

UP Special News

कन्नौज (जनमत) :- यूपी के कन्नौज में राह चलते महिला से  ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान  लाखों के जेवर को आरोपी ले उड़े. महिला से जीटी रोड पर दिनदहाड़े कार सवार दो युवकों ने बातों में उलझाकर लाखों के जेबरों की ठगी कर ली। यूपी के बरेली जनपद की रहने वाली उर्मिला अपने भाई के घर सरायमीरा में आई थी। घर से दूसरे भतीजे के घर जाते वक्त जीटी रोड़ बजरिया के सामने एक दुकान पर केले लेने लगी। केले लेकर जैसे ही महिला भीतीजे के घर की ओर चली तो एक युवक ने महिला को रोक लिया। युवक ने महिला से परेशान दिखने की बात कही और समझाया कि आप  थोड़ा साइड में आइए और आप अपना पहने हुए जेबर को कपड़े में रख लीजिए। इतना कहने के बाद टप्पेबाज युवक चार अगूठी, कान के कुंडल और गले में पड़ी सोने की चैन को एक कागज में बंधकर महिला को दे दिया।

इसी के साथ ही महिला से बताया गया कि घर जाकर ये जेबरों को पहने लेना। घर पर पहुॅचकर कागज़ जब महिला ने देखा तो उसके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गयी और होश उड़ गए। क्योंकि जेवरों से भरी कागज की पोटली में जेवर कि जगह तीन पत्थर मिले। जिसके बाद आनन फानन में पीडि़ता ने सरायमीरा चौकी में दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से छानबीन शुरु कर दी और प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ASHWANI PATHAK…