चीफ कस्टम आयुक्त ने तस्करी के रोकथाम के लिये दिए कई निर्देश

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद स्थित भारत नेपाल सीमा के इंडो नेपाल बार्डर पर  ठूठीबारी  स्थित कस्टम ऑफिस पर यूपी,बिहार व उत्तराखण्ड के चीफ कस्टम आयुक्त अजय सक्सेना ने पहुँचकर निरीक्षण किया और तस्करी के रोकथाम के लिये दिए कई निर्देश| बताते चले  कि बुधवार को भारत नेपाल सीमा के महराजगंज जिले के  ठूठीबारी में स्थित कस्टम ऑफिस में तीन प्रान्त के चीफ आयुक्त अजय सक्सेना ने निरीक्षण किया | अजय सक्सेना ने दस्तावेजो का भी गहनता से जांच किया|

हालांकि निरीक्षण के दौरान सभी दस्तावेजो से काफी सन्तुष्ट नजर आए साथ ही सीमा पर तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर दिशानिर्देश दिए। तस्करी के रोकथाम के लिए आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की मदद मिलती रहे| तस्करो के नेटवर्क व तस्करो के कार्य के तौर तरीके के साथ पहचान में आम पब्लिक की भूमिका भी मायने रखती है।जिससे तस्करी पर अंकुश लगाया सके। आगे आयुक्त ने कहा कि ठूठीबारी सीमा शुल्क  कार्यालय जो कि इस समय किराये पर है उसको लेकर आयुक्त ने बताया कि जल्द ही जगह रिक्वायर कर स्थाई ऑफिस बनेगा।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey