दरोगा जी !… अपनी पिस्तौल से फायर ही नहीं पायें…😟

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- प्रतापगढ़ जिले में एडीजी के निरीक्षण के दौरान एक दारोगा अपनी पिस्टल से फायर करने में असफल रहें,  दरअसल, जिले के नोडल अफसर बनाये जाने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने मान्धाता थाने का निरीक्षण किया इस दौरान कई खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और चीजों को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. दरअसल अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने मान्धाता थाने का निरीक्षण किया था. इस दौरान उनका स्वागत गाजे-बाजे के साथ हुआ वहीँ थाने  के निरिक्षण के दौरान अभिलेखों की जांच पड़ताल की और बैरक सहित फ्लाई सीट का निरीक्षण भी किया.

इसके बाद थाने के शस्त्रागार पहुंचे, और असलहों का प्रशिक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों से असलाह चलवा कर भी देखा. वहीँ जांच के दौरान थाने में तैनात दारोगा से पिस्टल चलाने के आदेश दिए और. जब दारोगा ने पिस्टल चलाई तो मैगजीन ही फंस गई और पिस्टल नहीं चल सकी. इसके बाद एडीजी और भड़क गए और जमकर फटकार लगते हुए दारोगा को हाथ ऊपर कर दौड़ने की सजा सुना डाली. एडीजी ने सभी पुलिस कर्मियों और थानेदारों को चेतावनी दी कि अपने-अपने असलहे दुरुस्त रखें, जिससे बदमाशों से मुकाबला किया जा सके. इस दौरान पुलिस महकमे के आलाधिकारि भी  मौके पर मौजूद रहें.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,janmat News.