जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में गोली से घायल अधेड़ की गई जान

CRIME UP Special News

सम्भल (जनमत):- सम्भल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में लेनदेन के विरोध पर विवाद हो गया, पथराव व फायरिंग में सभासद के चचेरे ससुर के सीने में गोली लग गई, इलाज के अभाव में जिला अस्पताल में तड़प रहे अधेड़ के मुआयना कराने के नाम पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर आरोप है कि वह धाराएं बढ़ाने के लिए सौदेबाजी करता रहा, 2 घंटे तक अधेड़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए तड़पता रहा और अंत में उसकी मौत हो गई, परिजनों ने जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही और सौदेबाजी करने के आरोप के चलते जोरदार हंगामा काटा|

मोहल्ले की सभासद रहमत जहां के पति महफूज का पड़ोसियों से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया, दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो पथराव व फायरिंग हुई, इसमें सभासद के चचेरे ससुर हाजी  महमूद पुत्र इमाम बख्श घायल हो गए, उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बार मौत हो गई, सभासद पक्ष के ही बिलाल को भी छर्रे लगे हैं, हाजी महमूद की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटा और जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने और  लाश पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया|

तब लोगों का गुस्सा शांत हो सका, सभासद पति का आरोप है कि उसके साथ पड़ोसी युवक ने नशे की हालत में गाली गलौज की और पैसों का लेनदेन पर आग बबूला हो गया, विरोध करने पर पथराव व फायरिंग शुरू कर दी, इसमें उसके चाचा और भाई घायल हो गए,  2 घंटे जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में चाचा की मौत हो गई, उन्होंने बताया कि उनके चाचा किराना की दुकान चलाते थे और पथराव फायरिंग सुनकर मौके पर पहुंचे थे, तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार में देरी हुई, इस पर आक्रोश जाहिर किया गया, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने उन्हें लापरवाही पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है|

अधेड़ मृतक महमूद के परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि गोली लगने के तत्काल बाद महमूद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां चिकित्सक व कर्मचारी धाराए बढ़ाने के लिए रुपयों की मांग करने लगे लगभग 2 घंटे तक गोली से घायल महमूद इलाज के अभाव में जिला अस्पताल में ही तड़पते रहे परंतु निर्दई बने डॉक्टर व कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा और वह सौदेबाजी करने में लगे रहे आखिर महमूद की इलाज के अभाव में जिला अस्पताल में ही मौत हो गई।

Posted By:-RAMVRESH VADAV