दिलकश टाइगर्स ने ओवरऑल डिवीज़नल चैंपियंस – 2023 का खिताब जीता

UP Special News खेल जगत

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आयोजित डिविजनल चैंपियंस लीग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। मंडल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल करते हुए तीन टीमें बनाई गई थीं “दिलकश टाइगर्स” जिसके मेंटर स्वयं मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार थे, “बलवान पैंथर्स” जिसके मेंटर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) शिशिर सोमवंशी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) संजय यादव तथा तीसरी टीम “ज़ोरदार लेपर्ड्स” जिसके मेंटर मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमरेंद्र कुमार थे। इन तीनों टीमों को खिलाड़ियों के ऑक्शन पद्धति द्वारा चयनित किया गया था।

इस लीग की शुरुआत 18 मार्च को की गई थी। इसके अंतर्गत बॉक्स क्रिकेट (विजेता ज़ोरदार लेपर्डस, उपविजेता दिलकश टाइगर्स) , वॉलीबॉल (विजेता बलवान पैंथर्स , उपविजेता दिलकश टाइगर्स), टी 20 क्रिकेट (विजेता ज़ोरदार लेपर्ड्स , उपविजेता दिलकश टाइगर्स) तथा अन्य मनोरंजक स्पर्धाएं जैसे “टग ऑफ वॉर”, “फाउलिंग”, “लेमन रेस”, “बास्केट द बॉल”, “पिंग पोंग”, “म्यूजिकल चेयर” आदि आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में जीते गए अंकों के आधार पर “दिलकश टाइगर्स” ने प्रथम , “ज़ोरदार लेपर्ड्स” ने द्वितीय तथा ” बलवान पैंथर्स ” ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्ष श्रीमती रूबी राय ने “दिलकश टाइगर्स” टीम के मेंटर एवं कप्तान मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह तथा इस खेल आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मंडल क्रीड़ा संघ के सचिव तथा सपोर्ट स्टाफ की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन की बधाई दी।

Posted By:- Amitabh Chaubey