मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे पुर्नविकास के कार्यो का निरीक्षण किया

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(इंफ्रा) संजय यादव एवं शाखाधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री पर हो रहे यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण, विकास एवं प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे पुर्नविकास के कार्यो निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म सं0 6 पर फुट ओवर ब्रिज पर हो रहे निर्माणाधीन रैम्प, दिव्यांगों एवं आम यात्रियों के लिए निर्माणाधीन शौचालय, पी.पी. शेल्टर, पार्किग स्थल, एप्रोच रोड़ को देखा तथा गोमतीनगर स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, कम्प्यूटरीकृत रेल आरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया तथा उन्होने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की सेकेण्ड इन्ट्री को शीध्र ही क्रियाशील (Functional)  करने तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को त्वरित गति से उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु निर्देश दिया।

इसके बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्थित कैरेज एवं वैगन कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रशासनिक भवन, यार्ड, पिटलाइन, सिक लाइन को देखा साथ ही संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया तथा अपने सुझाव एवं निर्देश दिये।

इस अवसर पर आर.एल.डी.ए एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मण्डल के वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह, सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey