मंत्री जी को “उड़न खटोले ” से नहीं दिखें “बाढ़” के हालात… बोलें – “ऑल इज वेल”…

UP Special News

महराजगंज (जनमत) :- यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में है ऐसे में पूर्वाचल के गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिले पड़ोसी मुल्क नेपाल से निकलने वाली नदिया हर साल तबाही का मंजर लेकर आती है, सिद्धार्थनगर,महराजगंज और कुशीनगर आज भी बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है लेकिन हवाई सर्वेक्षण में मंत्री जी को कही बाढ़ दिखाई ही नहीं दी… यूपी के बाढ़ ग्रस्त इलाको के दौरे पर निकले सरकार के जलशक्ति और बाढ़ मंत्रालय के पद से सुशोभित डॉ महेंद्र सिंह का उड़न खटोला यू उड़ा की मंत्री जी को बाढ़ दिखाई ही नही दी, लेकिन हकीकत क्या है इससे न तो मंत्री जी रूबरू होना चाहेतें हैं और न ही उन्हें अधिकारियों ने कराया,

वहीँ जब इस विषय में सवाल किया गया तो जबाब था सब कुछ ठीक ठाक है, हमारे सभी बंधे ठीक ठाक स्थिति में है, वहीँ ज़मीनी स्तर पर हालत धीरे धीरे बेकाबू होते जा रहें हैं, दरअसल नेपाल से निकलने वाली नदिया हर साल पूर्वाचल के दर्जनों जिलों के लिए अभिशाप बनकर आती है, जिसके लिए हर साल सरकार पूरी तैयारी होने का दावा करती है, नेपाल सरकार ने 19 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक भारत के यूपी और बिहार राज्य को हाई अलर्ट भेजा है, क्योंकि  नेपाल में इन दिनों भारी बारिश होने की संभावना है, अब देखना ये है कि इस अलर्ट पर क्या कोई तैयारी की जाती है या फिर हर साल की तरह इस साल भी आमजनता अपनी ग्रहस्ती को तिनके की तरह बिखरते हुए देखने को मजबूर रहेगी, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा….

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.