जिला प्रशासन की बेरुखी के चलते जारी है किसानो का “प्रदर्शन’…

UP Special News

संभल (जनमत) :- देश के अन्नदाता को लेकर सरकार बड़ी बड़ी योजनाये लाती है जिससे किसानों को राहत दी जा सके . वही दूसरी तरफ किसानो की समस्याएँ दिन प्रतिदिन बढती जा रहीं हैं, इसी कड़ी में  यूपी के संभल जिले में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने  21 जनवरी को किसानो की समस्यों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा लेकिन इसपर सुनवाई ना होने  के चलते जिले की बहजोई मंडी से रोड शो करते हुए कलेक्टर सभागार तक पहुंचे  और अपनी मांगो को पूरा किया जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन का आवाहनं किया.

इस दौरान विद्युत उपभोक्ता पर खपत से ज्यादा बिल, राजपुरा शुगर मिल पर किसानों के गाने का विक्रय, गन्ना माफिया का लगातार गन्ना खरीदना और चकबंदी को लेकर भी कई विवादित मामले हैं जिनका निस्तारण होना है लेकिन इस पर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए जारी है. इस पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि अगर हमारे ज्ञापन की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

Posted BY:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.