पूर्व सांसद रिज़वान जहीर की लगभग 10 करोड़ 80 लाख रुपये की सम्प्पति हुई कुर्क

CRIME UP Special News

बलरामपुर (जनमत ) :-  आज दिनांक 29/06/2022 को प्रदेश स्तरीय माफिया/अपराधी रिजवान जहीर की लखनऊ स्थित करीब 10 करोड़ 80 लाख रूपये की सम्पत्ति कुर्क/जप्त की गई।श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट* महोदय बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 सरकार बनाम रिजवान जहीर अंतर्गत धारा 14(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अधीन दिनांक 14-06-22 के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व ACP गाजीपुर राजकुमार सिंह कमिश्नरेट लखनऊ,

प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी ओम प्रकाश चौहान एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाव अनिल सिंह कमिश्नरेट लखनऊ, के नेतृत्व में:-आज दिनांक 29.06.2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा प्रशासक नियुक्त कर कार्यवाही के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश के उपरांत माफिया/अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व०जहीरूल हक निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की अवैध रूप से अर्जित जनपद लखनऊ मे स्थित संपत्ति जो अपराधी/ माफिया रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान के नाम थी को कुर्क/जप्त कर प्रशासक नियुक्त किए गए प्रभारी निरीक्षक मड़ियाव अनिल सिंह की सुपुर्दगी में किया गया।

 

जिसका विवरण निम्नवत है- 1. गाटा सं0 1087 ख में 0.068 हे0 भूमि ।2. गाटा सं0 1088 में 0.252 हे0 भूमि3. गाटा सं0 1201 ख में 0.647 हे0 भूमि उपरोक्त तीनो गाटा सं0 की भूमि लखनऊ स्थित ग्राम अल्लूनगर डिगूरिया थाना मड़ियाव की हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ 80 लाख रुपये है को जप्त/कुर्क किया गया।टीम का विवरण 1. ACP गाजीपुर राजकुमार सिंह कमिश्नरेट महानगर लखनऊ।2.प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह चौहान को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर मय हमराह फोर्स ।3. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह थाना मड़ियाव कमिश्नरेट लखनऊ मय हमराही फोर्स।

Reported By – Gulam Nabi 

Published By – Vishal Mishra