बहु पर गलत नीयत रखता था पिता, …परेशान होकर बेटे ने की थी पिता की हत्‍या

CRIME UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-  यूपी के गोरखपुर में अधेड़ की हत्‍या का पुलिस ने खुलासा कर दिया | चाद दिन पहले एक अधेड़ की खेत में बनें उसके घर के बाहर भूसे में लाश मिली थी | उसकी बेरहमी से धारदार हथियार से कई वार कर हत्‍या की गई थी | अधेड़ के मौत के पहले उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए गए थे | पुलिस ने इस हत्‍या के मामले में मृतक के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया | बहु पर गलत नीयत और आशनाई की वजह से उसके बड़े बेटे ने बेरहमी से उसकी हत्‍या कर दी थी |

गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने रविवार को घटना का खुलासा किया | उन्‍होंने पुलिस लाइन्‍स के व्‍हाइट हाउस सभागार में आरोपी बेटे भोला को पेश किया | उन्‍होंने बताया कि भोला का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आशनाई और अवैध संबंध के साथ जमीन दूसरे को रजिस्‍ट्री करने की वजह से भोला ने पिता शिवधर की हत्‍या की थी | उन्‍होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | उसने पिता की हत्‍या डंडे से चेहरे पर कई प्रहार कर की थी | आरोपी खेती के अलावा लेबर का काम करता रहा है |

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि मृतक शिवधर रात 8.30 बजे घर से खाना खाने के बाद खेत वाले मकान पर सोने चला गया | इसके बाद आरोपी भोला प्रसाद जो मृतक का बेटा है, वो भी पीछे से पहुँच गया | वहीं पर पड़े लकड़ी के मोटे डंडे से ताबड़तोड़ सिर, मुंह और शरीर पर वार कई वार कर दिया | इसके बाद शिवधर नाली के बगल में पड़े भूसे पर गिर गया. इसके बाद आरोपी ने पिता के हाथ-पैर पर वार कर उसे भी तोड़ दिया |

चेहरे और सिर पर हुए वार से उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद भी वो गाँव पर ही मौजूद रहा | जब उसने पिता का अंतिम संस्‍कार नहीं किया, तब पुलिस के शक की सूई उसके ऊपर गई | पुलिस को विवेचना में पता चला कि मृतक के भाई ने उसका अंतिम संस्‍कार किया है | इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पिता की हत्‍या की बात कुबूल ली |  उसने पुलिस को बताया कि उसने आशनाई और जमीन दूसरे को बचने की वजह से उनकी हत्‍या की है |

गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि पीपीगंज थानाक्षेत्र के तिघरा में शिवधर नाम के अधेड़ की 6 अप्रैल को हत्‍या कर फेंकी गई लाश मिली थी | उन्‍होंने बताया कि खेत के पास बने मकान के बाहर भूसे में दबी लाश देखने के बाद पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी | उन्‍होंने बताया कि उसकी हत्‍या उसके बड़े बेटे भोला को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्‍या की बात कुबूल कर ली | उन्‍होंने बताया कि युवक खेती और लेबर का काम करता है | अवैध संबंधों और जमीन किसी और को बेचने की वजह से भोला ने पिता शिवधर की हत्‍या कर दी |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By:- Vishal Mishra