बुलडोजर के डर से सपा के पूर्व विधायक ने की सीएम योगी की तारीफ… 

UP Special News

 लखनऊ (जनमत) :- स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा ले कर अखिलेश यादव के पास जाने वाले शाहजहांपुर के पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा की बिल्डिंग और प्लॉट की नाप शुरू कर दी गई है। शिकायत के बाद आज राजस्व की टीम ने दल बल के साथ बिल्डिंग और प्लॉट की नाप की गई। राजस्थान की टीम पहुंचने पर बुलडोजर के डर से सपा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिए। और न्याय की गुहार लगाई है।

शाहजहांपुर में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तिलहर विधान सभा से पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की बिल्डिंग और प्लॉट की जांच और नाप के लिए राजस्व विभाग दल बल के साथ पहुंची। जहां लगभग 4 घंटे तक राजस्व की टीम ने बारीकी से सपा प्रत्याशी की बिल्डिंग और प्लॉट की नाप की। हालांकि इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। राजस्व विभाग का कहना है कि नाप के बाद अगर जमीन सरकारी पाई गई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सपा प्रत्याशी और तिल्हर विधान सभा से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि बिल्डिंग उनकी पुत्रवधू के नाम से है। और नियम कानूनों के अनुसार बनी है। उनका कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते उनकी जमीन और बिल्डिंग की नाप करवाई जा रही है। बुलडोजर के डर से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उनकी बिल्डिंग और प्लॉट के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो। सपा प्रत्याशी ने भाजपा छोड़ने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे पड़ते नज़र आये। क्युंकि उन्हे योगी के बुलडोजर का डर सता रहा है।

REPORT : RAJEEV SHUKLA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..