राज्यपाल ने राहत सामग्री वाहन को दिखाई हरी झण्डी

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- कोरोना के चलते पूरे विश्व पर ताला पड़ गया है और सारी गतिविधियाँ ठहर से गयी हैं, इसी कड़ी में देश में भी लॉकडाउन जारी हैं और सरकार के साथ ही पूरा प्रशसनिक अमला इसकी रोकथाम के लिए दिन रात कार्य कर रहा है| इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों हेतु वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फार ह्यूमिनीटी इण्डिया संस्था द्वारा वितरित किये जाने वाले 24.60 लाख रूपये की राहत सामग्री वाहन को आज राजभवन से झण्डी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने सांकेतिक रूप से कुछ जरूरतमंद लोगों को स्वयं राहत सामग्री भी वितरित की। ये संस्थाएं उत्तर प्रदेश में मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण एवं बाल अधिकार के लिये कार्य करती हैं|

वर्ल्ड विजन इण्डिया एवं हैबिटेट फार ह्यूमिनीटी इण्डिया संस्था द्वारा 1,170 प्रवासी मजदूरों एवं बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को चिन्हित कर उनके सहयोगार्थ राशन सामग्री के पैकेट तैयार किये हैं, जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, 2 किलो मूंग दाल, 2 लीटर तेल, 1 किलो नमक, हैण्डवाश, मास्क, सेनेटरी पैड, फ्लोर क्लीनर लाइजाल, निरमा पाउडर आदि शामिल है। राहत सामग्री को चारबाग, डालीबाग, रहीम नगर, इन्दिरा नगर के लवकुश नगर तथा महानगर क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में संस्था द्वारा वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इण्डिया की एसोसिएट डायरेक्टर सस्मीता जीना ललित एवं लखनऊ कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव डेनिएल राव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey