पूर्वोत्तर रेलवे में मनाया गया ’सद्भावना दिवस’

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में ’सद्भावना दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सद्भावना को बनाये रखने की सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए तथा हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेगें। सद्भावना दिवस को मनाने का उदद्श्य राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की भावना का संवर्धन करना है तथा हिंसा को समाप्त करना है।

Posted By:- Amitabh Chaubey